CHHATTISGARH

CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से हुई पूछताछ, समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

रायपुरCG NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पुलिस ने आज पूछताछ के लिए थाने में तलब किया। बताया जा रहा है। चैतन्य बघेल को भिलाई-3 स्थित डॉ. खूबचन्द बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर से मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में बुलाया गया। वहीं चैतन्य बघेल के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थाने मौजूद रहे।

आपको बता दें कि भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज में हिन्दी के प्रोफेसर विनोद शर्मा के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौच करते हुए रॉड-डंडों से हमला कर दिया था। घटित घटना में गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हे एयर एम्बुलेंस के माध्यम दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।

CG NEWS : सूत्रों की माने तो मामले में प्रोफेसर को मारने के लिए सुपारी दिए जाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश के रीवा से तीन आरोपियों को दबोचा था। जिन्होंने हिरासत में पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया था। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपियों को लेकर लुकआउट सर्कुलर जारी कर 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

Read More : CG NEWS : पोदला उरस्कना : वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम*

CG NEWS : करीब 5 घण्टे की पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल बाहर आए। पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल ने बाहर आकर कहा-पुलिस ने मुझे देर रात पूछताछ के लिए बुलाया था। मैंने अपना बयान दर्ज करवा दिया है। वही जांच अधिकारी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रोफेसर पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में कई लोगों को जांच के दायरे में रखते हुए पूछताछ के लिया बुलाया गया है। इस आधार पर चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 

Related Articles

Back to top button