रायपुर। CG NEWS : दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर जहां पूरा प्रदेश खुशियों में झूम रहा है. वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हजारों कर्मचारी इस बार मायूसी और आर्थिक तंगी के बीच त्योहार मनाने को विवश हैं.
राज्यभर में 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी जो उपस्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला है।
CG NEWS : सरकार द्वारा 16 अक्टूबर को निर्देश जारी किए गए थे कि सामान्य प्रशासन विभाग 18 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करे, लेकिन इन निर्देशों के बावजूद अभी तक कर्मचारियों के खाते खाली हैं।
Read More : CG NEWS : आरसीएम की रूपांतरण यात्रा को रायपुर में मिला अच्छा प्रतिसाद, 100 दिन में 17,000 किलोमीटर का सफर
कर्मचारियों का कहना है कि वे पहले से ही अल्प वेतन में परिवार का गुज़ारा कर रहे हैं, और इस बार वेतन न मिलने से न तो दीपावली की ख़रीदारी कर पाए और न ही अपने बच्चों के लिए मिठाई या कपड़े ले पाए। 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ भी अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी और हताशा साफ दिखाई दे रही है।
CG NEWS : इसी के साथ हाल ही में हुई हड़ताल के दौरान बर्खास्त किए गए 25 कर्मचारियों की बहाली भी अब तक नहीं की गई है। इससे संगठन के भीतर असंतोष और आक्रोश का माहौल गहराता जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है दीपावली त्यौहार पर लंबित वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए. स्वीकृत 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि लागू की जाए और हड़ताल में बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली सुनिश्चित की जाए।