CG NEWS : प्रदेश के युवक को आया पीएम का पत्र, भेंट की थी पेंटिंग, बनाने में लगे थे 15 घंटे
CG NEWS : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सक्ती के युवक टिंकू देवांगन को पत्र लिखा है। पत्र में पीएम मोदी ने युवक को आभार भेजा है। सक्ती वार्ड-16 निवासी टिंकू ने पीएम मोदी सभा के दौरान पेंटिंग भेंट किया था। जिसे बनाने में युवक को 15 दिन का समय लगा था। इस पत्र के मिलने के टिंकू के परिजनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है आपके द्वारा बनाई पेंटिंग मुझ तक पहुंचाने के लिए आभार। इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है। आप जैसे परिवारजनों से मिलने वाला स्नेह मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।
Read More : CRIME NEWS : कलयुगी शिक्षक ने मानवता को किया शर्मसार, छात्रा से किया अनाचार CG NEWS
CG NEWS : चित्रकला की शक्ति अद्भुत है। यह हमारे उन विचारों और संवेदनाओं को भी दशार्ने की क्षमता रखती है जिसे शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल होता है। आपकी पेंटिंग में रचनात्मकता और इस कला में आपकी निपुणता का सहज ही अंदाजा लगता है।
यह देखना सुखद है कि अनंत संभावनाओं के इस अवसर काल में हमारी युवाशक्ति अपनी विलक्षण प्रतिभा के दम पर सफलता की नई गाथाएं लिख रही है। मुझे विश्वास है कि आप अपनी कला को इसी प्रकार निखारते हुए देश व समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान देंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित।
Read More : BIG BREAKING : मां, पत्नी और बच्चों का हत्यारा बनाया सनकी युवक, फिर खुद को मारी गोली CG NEWS
CG NEWS : टिंकू देवांगन ने बताया कि उन्हें यह पेंटिंग बनाने में 15 घंटे लगे। प्रधानमंत्री से पत्र आने पर मैं बहुत खुश हूं। एक खुशी यह भी है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे है जो छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कलाकार को अपने साथ लेकर चलते है।