सूरजपुर। CG NEWS : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क और डस्ट के गुब्बार से परेशान होकर कोल ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, करंजी रेलवे स्टेशन के पास कोयले को ट्रेनों के माध्यम से बाहर भेजने साइडिंग बनाया गया है. जहां ट्रांसपोर्टर खदानों से कोयला ले जाकर डम्प करते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना हजारों की संख्या में ट्रक कोयला लेकर गांव से गुजरते हैं. जिससे सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. वहीं ट्रांसपोर्टरों के कोयले में बाहर से डस्ट मंगाकर मिलावट किया जा रहा है.
Read More : CG NEWS : कलिंगा विश्वविद्यालय में ‘कलिंगा उत्सव -2025’ का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में मोहा सबका मन
CG NEWS : इस मिलावट के खेल से डस्ट के गुब्बार उड़ कर हवा में फैल रहे हैं. जिससे खेतों की फसलें खराब हो रही है. वहीं उड़ रहे डस्ट से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लोग अस्थमा से पीड़ित हो रहे हैं. साथ ही खाना बनाने के दौरान खाने में डस्ट बैठने से काला पड़ जा रहा है. जिससे उनके दैनिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
Read More : CG NEWS : 7 हड़ताली कर्मचारियों पर सस्पेंसन की गाज
CG NEWS : बता दें कि इस समस्या से आसपास के लगभग आधा दर्जन गांव प्रभावित हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़को पर उतर कर आंदोलन भी किया जा चुका है. परंतु प्रशासन के आश्वासन के बाद हर बार आंदोलन समाप्त हो जाता था. लेकिन इस बार ग्रामीण आर-पार की लड़ाई की मूड में नजर आ रहे हैं.





