रायपुर। CRIME NEWS : राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित स्पॉ सेंटर की फरार महिला संचालक गिरफ्तार हो गई है. रायपुर पुलिस ने 26 मई को शहर में स्थित स्पा सेंटरों के औचक जाँच किये थे. इस दौरान थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालक स्पॉ सेंटर में देह व्यापार चलते पायी गई थी. जिस पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
Read More : CRIME NEWS : 3 दोपहिया वाहन चोरों करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आमानाका, गुढियारी और तेलीबांधा का मामला
CRIME NEWS : महिला संचालक घटना के बाद से लगातार फरार चल रहीं थी तथा रायपुर पुलिस की टीम महिला संचालक की लगातार पतासाजी कर रही थी. इसी दौरान महिला संचालक की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई. जहां से लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर की महिला संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया है.