BUSINESS

Food Oil Price : खाद्य तेल के भाव चला आसमान छूने, मसूर-उड़द हुआ धड़ाम…

Food Oil Priceनई दिल्ली। सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन आज शनिवार को खाद्य तेलों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इसे विदेशी बाजारों के मिलजुले रूख का असर बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर उठा की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर बाजार में दिखने लगा है।

आपको बता दें कि खाद्य तेल पाम आॅयल में जबरजस्त उछाल देखा जा रहा है। वहीं मसूर दाल और उड़द दाल के भाव जमीन पर आ गये हैं। यह समय मसूर दाल और उड़द खरीदने के अच्छा समय बताया जा रहा है।

Food Oil Price : मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज पाम आॅयल 63 रिंगिट गिरकर 3860 रिंगिट प्रति टन पहुंच गया है। साथ ही अमेरिकी सोया तेल में 0.46 सेंट की तेजी देखी जा रही है।

Read More : Old Note : ये एक रुपये का नोट घर बैठे दिलाने जा रहे लाखों, जानें क्या है प्रोसेस… Food Oil Price

आज पाम आॅयल में पूरे 134 रुपये की बढ़ोतरी दिख रही है। अन्य खाद्य तेलों में टिकाव देखने को मिला है। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में आज कोई बदलाव नहीं दिखा।

Read More : Today Gold Price : लंबे समय बाद सोना हुआ धड़ाम, तुरंत कर लें खरीदी, जानें अक्षय तृतीया में सोने का भाव… Food Oil Price 

Food Oil Price : आज मसूर दाल 50 रुपये और उड़द दाल 200 रुपये प्रति क्विंटल गिरे हैं। शादी-ब्याह के सीजन में इन दालों का उठा ज्यादा रहता है। ऐसे में उड़द दाल और मसूर दाल के भाव कम होना आम लोगों के लिए राहत भरे खबर हैं।

Related Articles

Back to top button