Local News : कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता आज करेंगे ईडी दफ्तर का घेराव, विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में जंगी प्रदर्शन

रायपुर। Local News : प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज प्रवर्तन निदेशालय के विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में ईडी दफ्तर का घेराव करने जा रही है. ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगा था, ईडी को जानकारी देने गये प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने जबरिया 9 घंटे तक बैठाया। ईडी की कार्यप्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करे, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा। ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की भांति काम कर रही है। भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है तथा ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।
Read More : Local News : छत्तीसगढ़ में “छावा” फिल्म हुई टैक्स फ्री, CM साय सरकार ने की घोषणा
Local News : कांग्रेस ने मांग किया है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की जाँच करे? ED में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रू. की लागत से बने BJP कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने रुपया कहां से आया इसकी भी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर Five Star Hotel से कम नहीं है.
रायपुर में ही BJP के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिये BJP ने 1 रू. में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया जहां से 1.5 करोड़ रूपया किराया BJP वसूलती है ED उसकी जांच करेगी?