CHHATTISGARH

Shiv Mahapuran : 12 से 16 अगस्त तक शिव महापुराण आयोजित, 26 को होगा भूमिपूजन…

रायपुरShiv Mahapuran : राजधानी रायपुर से लगे गनौद (खरखराडीह) में 12 से 16 अगस्त तक शिव महापुराण आयोजित होने जा रहा है। इसके आचार्य कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे। आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों से चल रही है। वहीं 26 जुलाई 12.30 बजे होने वाले भूमिपूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरंग विधायक खुशवंत साहब शामिल होने जा रहे हैं।

खबर आ रही है शिव महापुराण में देशभर से शिवभक्त पहुंचने वाले हैं। दूर-दूर से शिवभक्तों की पहुंचने की खबरों के बीच सभी तरह की तैयारियां आयोजकों द्वारा जोरों से की जा रही है।

Read More : राजिम विधायक रोहित साहू Shiva Mahapuran के लिए आमंत्रित, राकेश देवांगन ने सौंपा आमंत्रण पत्रिका

Shiv Mahapuran : आपको बता दें कि 12 से 16 अगस्त तक होने वाला शिव महापुराण पहले चंपारण के ग्राम पोंड में प्रस्तावित था। जो सनातन विरोधियों के हस्तक्षेप के बाद गनौद खरखराडीह में परिवर्तित किया गया है। सनातन विरोधी असामाजिक तत्व धन बल का प्रयोग कर आयोजकों पर लगातार दबाव बना रहे थे। जो धार्मिक आयोजन के लिए सहीं नहीं है। जिसे देखते आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल बदलना उचित समझा और अब गनौद (खरखराडीह) में आयोजन को प्रस्तावित किया गया है।

Read More : 12 अगस्त से Shiva Mahapuran आयोजित, विधायक इंद्रकुमार साहू को सौंपा गया आमंत्रण पत्र

Shiv Mahapuran : इस विशाल आयोजन को लेकर आयोजक राकेश देवांगन, श्री शंभू सेवा समिति व आसपास के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। और आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं अब चंपारण के आसपास के गांवों में सनातन विरोधियों के खिलाफ माहौल बनते जा रहा है।

Related Articles

Back to top button