Shiv Mahapuran : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आज से शुरू होने वाला शिव महापुराण घिरा विवादों में….!
(जितेंद्र जैन जीतू)/राजनांदगांव। Shiv Mahapuran : 2 अगस्त से गोविंद राम निर्मलकर आडिटोरियम में आन लाईन शुरू हुये कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम शिवपुराण विवादों में घर गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाला शिव महापुराण कार्यक्रम पूरी तरह व्यसायिक तौर पर किया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि 700 लोगों के बैठने की क्षमता रखने वाले आटोटोरियम में आयोजकों द्वारा कथा सुनने के इच्छुक लोगों से सहयोग राशि लेकर एक विशेष पास दिया जा रहा है। इस पास की कीमत को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि सामने की चेयर पर बैठने का रेट अलग है। और मिडिल और सबसे आखरी सीट का चार्ज अलग रखा गया है।
Read More : Shiv Mahapuran : 12 से 16 अगस्त तक शिव महापुराण आयोजित, 26 को होगा भूमिपूजन…
Shiv Mahapuran : कार्यक्रम के आयोजक दिनेश साहू से जब पूछा गया कि कार्यक्रम में शुल्क लिया जा रहा है। या नहीं…? तो उनका जवाब गोलमोल था। फिर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बहुत खर्चा हो रहा है जिसके चलते कथा सुनने के इच्छुक लोगों से पास के एवज में सहयोग राशि ली जा रही है। प्रति पास कितने रकम ली जा रही है इसका जवाब वो ठीक से दे नहीं पा रहे है।
इस व्यसायिक कार्यक्रम के लिए निगम ने आडिटोरियम को मुफ्त दिया…!
पूरी तरह से व्यसायिक तौर पर होने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए नगर निगम ने भी दिल खोलकर आयोजकों को आटोटोरियम निशुल्क दिया है। इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि इस व्यसायिक कार्यक्रम के लिए आयोजक मेरे पास आए थे। उन्होंने सहयोग की बात की तो हमने उन्हें आटोटोरियम ये सोच कर निशुल्क दिया की चलो शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम तो हो रहा है।
Read More : shiv mahapuran katha : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का राकेश देवांगन ने लिया आशीर्वाद, आयोजन को लेकर दी जानकारी
मैं बोलूंगी तो लोग कहेंगे हिंदू विरोधी हूं
इस मामले में जब महापौर हेमा देशमुख से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे कोई जानकारी नहीं है और न ही आयोजकों ने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। व्यसायिक कार्यक्रम के लिए आटोटोरियम निशुल्क देने पर उन्होंने कहा के मैं कुछ बोलूंगी तो लोग हिंदू विरोधी कहेंगे।