AUTOMOBILE

आ गई सबसे सस्ती Electric Scooter, बैटरी की कीमत में पूरी गाड़ी खरीदने का गोल्डन चांस

Electric Scooter : आज सभी क्षेत्रों में महंगाई का असर दिखने लगा है। ऐसे में आम से लेकर खास सबका बजट बिगड़ते जा रहा है। महंगाई के इस दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फूल पैसा वसूल साबित हो सकता है। तो देरी बिल्कुल मत करिये। Ampere Reo इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जाये। यह अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पेन के तहत अपने ब्रांड Ampere के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भारी कटौती की है। जिसके बाद खरीदने वाले कस्टमर की लंबी-लंबी लाइनें तक लग जा रही है। देरी बिल्कुल करिये। स्टॉक खत्म होने जा रहा है।

Read More : TVS ने लांच किया झक्कास इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड और दमदार फीचर कर रही घायल…  Electric Scooter 

Electric Scooter : जानकारी की मानें तो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में पूरे 10 हजार रुपये तक की कटौती करने जा रही है। जिसका ऐलान कंपनी ने पहले ही कर दिया है। कंपनी अपने पहले माडल को 59900 रुपये रखी है। दूसरे माडल को 69900 रुपये रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से यूजर को 70 किलोमीटर की माइलेज मिलने जा रही है। साथ ही यूजर को ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी।

इतना ही नहीं कंपनी अपने अन्य माडल मैग्नस ईएक्स को 104900 के बजाय 94900 रुपये कर दी है। यह सिंगल चार्ज में 112 किलोमीटर की रेज दे रही है। वहीं मैग्न एलटी माडल की कीमत 93900 रुपये से घटाकर 84900 रुपये कर दिया गया है। यह पूरे 112 किलोमीटर की माइलेज दे रही है। साथ ही 10 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

Read More : आ गया एक लाख में Maruti Alto 800 को अपना बनाने का गोल्डन चांस, फाडू फीचर और लुक लड़कियों को कर रही घायल  Electric Scooter 

इस Electric Scooter को आनलाईन माध्यम से खरीदा जा सकता है। इस आनलाईन प्लेटफार्म अमेजन में लिस्टेड किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आसानी से दैनिक कार्य किया जा सकता है। पर्यावरण के अनुकूल होने के चलते यह शोर सराबे से प्रदूषण रहित है। आॅफिस, कॉलेज, स्कूल या पसंदीदा गंतव्य तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है।

Related Articles

Back to top button