Tilda Liquor Store में जमकर खेला जा रहा ओव्हररेट, कटिंग व कोचियागिरी का खेल, प्रभारी प्रजापति की मिलीभगत आ रही सामने!
रायपुर। Tilda Liquor Store में जमकर ओव्हर रेट, कटिंग और कोचियागिरी खेल खेला जा रहा है। और इस खेल को दबंग सुपरवाइजर मधु अंजाम दे रहे हैं। मधु देशी और विदेशी दोनों मदिरा दुकान को दबंगई से संचालन कर रहे हैं। इस खेल में प्रभारी की पूरी सह की खबर आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो प्रभारी दिलीप प्रजापति को महीने की शुरूआत में 2 तारीख को ही 40 हजार रुपये का चढ़ावा पहुंच जाता है। जिसके चलते पूरे महीनेभर ओव्हर रेट, कटिंग और कोचियागिरी का खेल खेला जा रहा है। कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ती का ढ़ोंग रचा जाता है। बावजूद अब तक जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंग रही है। इतना ही नहीं कमीशन के खेल में चढ़ावा चढ़ाने वाला सुपरवाजर ही टिक पाता है। चढ़ावा नहीं देने वाले सुपरवाजर को कार्य से बिना प्रोसेसे के ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
ऐसा हाल में एक मामला नेवरा से सामने आया है। जिसमें राजू प्रसाद को बिना नोटिस व बिना गलती के हटा दिया गया है। वहीं अपने पसंददीदा व्यक्ति को बैठा दिया जाना अवैध वसूली की ओर इशारा कर रहा है। राजू प्रसाद की मानें तो जोर जबरजस्ती से मुख्य विक्रेता के पद से हटा दिया गया है। राजधानी रायपुर के अलावा कई जिलों में
बीआईएस के कर्मचारी सेवा दे रहे हैं।
Read More : Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, बिक रहा कौड़ियों के भाव, प्रति 10 ग्राम खरीदें 42929 रुपये में… Tilda Liquor Store
Tilda Liquor Store : सूत्रों की मानें ऐसा ही एक मामला खरोरा देशी विदेशी मदिरा दुकान से निकल कर सामने आ रही है। यहां सुपरवाइजर को बिना नोटिस व गलती के हटाने की कवायद चल रही है।