Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, कौड़ियों के भाव बिकने को हुआ मजबूर, जानें आज का ताजा भाव…
Today Gold Price : बढ़ती महंगाई लोगों की कमरतोड़ रही है। क्या आप भी बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। और बढ़ती महंगाई के दौर में सोना खरीदने का सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आ रहे हैं। सोने के भाव आसमान से जमीन पर गिर गये हैं। अगर आप लोगों ने सोना आज नहीं खरीदा तो पछताते रह जाएंगे।
Today Gold Price : इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। जिसके चलते लोग सर्राफा बाजार की ओर धड़ाधड भागे चले जा रहे हैं। शादी-ब्याह में लोग सोना-चांदी भर भरकर गिफ्ट करते हैं। इतना ही नहीं सोना-चांदी गिफ्ट करना शुभ माना जाता है। आप भी अपने रिश्तेदारों को सोना गिफ्ट कर रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं। वहीं सोना इनवेस्ट के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है।
Read More : Today Gold Price : लखपति बनने की राह में चांदी, सोने में भी दिख रहा उछाल
Today Gold Price : एक्सपर्ट मानते हैं कि सोना जब डाउनफाल की ओर कारोबार कर रहा हो। तब इनवेस्ट करना चाहिये। और कीमते बढ़ने के बाद बेचने से रिटर्न अच्छा मिलता है। और इन दिनों सोना डाउनफाल में कारोबार कर रहा है। तो भर भरकर सोना खरीद लें। और अच्छी कमाई कर लें।
24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71776 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जो बीते दिनों की अपेक्षा काफी कम है। वहीं 22 कैरेट सोना आज 65747 रुपये रुपये में कारोबार कर रहा है। इतना ही नहीं आम आदमी का 14 कैरेट सोना 41989 रुपये में बिक रहा है। चमकीली धातु चांदी में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी प्रतिकिलो 90217 रुपये में कारोबार कर रही है।
Read More : Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम, बिक रहा कौड़ियों के भाव, प्रति 10 ग्राम खरीदें 42929 रुपये में…
ibjarates की मानें तो 21 मई को सोने के भाव 74222 रुपये में कारोबार कर रहा था। वहीं 24 मई को 71952 रुपये में कारोबार करता दिखा। और 3 जून को 71405 रुपये में कारोबार करता रहा। तो आज आप लोग धड़ाधड़ सोना खरीदी कर लें।