Punch को धूल चटाने आ गई Maruti की ये सॉलिड कार, माइलेज का बाप है ये लग्जरी कार
Maruti : कार खरीदने के शौकिनों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आॅटोबाइल इंडस्ट्री में Maruti Suzuki Wagenaar धूम मचा रही है। यूं तो मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक कार मौजूद हैं। मारुति सुजुकी वेगेनार पूरी तरह लेटेस्ट टेक्नॉलाजी से लैस है। इसके इंडियन मार्केट में आने से पंच जैसी बड़ी कार निर्माताओं के होश उड़ गये हैं। अगर आप फैमिली के लिए एक अच्छी कार खरीदने का सोच रहे हैं। तो Maruti Suzuki Wagenaar सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। तो अब देरी बिल्कुल न करें।
Maruti Suzuki Wagenaar किफायती कार है। जो आम से लेकर खास लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इसमें प्रैक्टिकल और फीचर-लोडेड है। इस कार की लुक और डिजाइन स्टाइलिश है। जो लोगों को खूब भा रही है। इस कार में बड़े हेडलैम्प्स, टेललैम्प्स और एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं। इसका स्पोर्टी लुक लोगों को अभी से दीवाना बना रही है।
Read More : Tata Sumo ने बढ़ाई Fortuner की टेंशन, मिल रही लोहे जैसी मजबूती Maruti
Maruti Suzuki WagonR में 1197cc का 3 इंजन मिल रहा है। इसमें 25.19 kmpl का और CNG में 34.05 km/kg की शानदार माइलेज मिल रही है।. पहला 1.0 लीटर पेट्रोल VXI AMT इंजन, दूसरा 1.2L ZXI AMT पेट्रोल इंजन है. साथ ही इसमें 1.0-लीटर इंजन से लैस S-CNG वर्जन भी मिल रहा है.
इस कार में यूजर को मेनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है. इस जबरजस्त पावरफूल कार की शुरुवाती कीमत 5.54-7.38 रुपये लाख तक है. मारुति सुजुकी वैगनआर का सीधा मुकाबला टाटा पंच, टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 से है।
Read More : Tata Altroz Racer हो रही जल्द लांच, लुक और डिज़ाइन लड़कियों को बना रही दीवाना Maruti
Maruti Suzuki WagonR में फीचर्स को पावर फूल बनाने के लिये 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड, ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल, सेंट्रल लॉकिंग, इम्मोबिलाइजर और एयरबैग मिल रहा है. इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, Bluetooth और इंटरनेट कनेक्टिविटी, नेविगेशन मिल रहा है.