NATIONAL
Political Drama : मंत्री पद लौटाने जा रहे बीजेपी सांसद, कहा-नहीं मांगा मंत्री पद

Political Drama : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के पांच दिन बाद नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। साथ ही 30 कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है। इसके बाद आज बीजेपी सांसद ने मंत्री लौटाने की बात कर दी है।

Read More : Political Drama : प्रदेश में माब लीचिंग से दो की मौत, सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में अराजक तत्व बेलगाम!
Political Drama : केरल से भाजपा सांसद और एक्टर सुरेश गोपी ने मीडिया में बयान देते हुये कहा है-मैंने मंंत्री पद नहीं मांगा, उम्मीद है जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ-साफ कहा है। मैंने फिल्में साइन की है। जिसे मैं पूरा करना चाहता हूं। मैं त्रिशूर सांसद के रूप में जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने भारी मतों से सीपीआई के उम्मीद्वार सुनील कुमार को हराया है।