BUSINESS

Success Stories : दो दोस्तों ने खड़ी की कंपनी, अब बने 665 मिलियन डालर के मालिक, जानें क्या है खास…

नई दिल्ली। Success Stories : यूं तो आप लोगों को दुनिया में एक से बढ़कर एक सक्सेस स्टोरी मिल जाएगी। लेकिन आज हम जिन दो दोस्तों की स्टोरी बताने जा रहे हैं। यह आपको इंस्पायर अवश्य करें। साथ ही प्रयास करते रहेंगे। आने वाले समय इसी तरह की और भी इंस्पायर करने वाली स्टोरी लाते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखें।

ये जिन दो दोस्तों की सक्सेस की कहानी है। वे आदित्य पलीचा और कैवल्य वोहरा है। इसकी शुरूआत वर्ष 2021 जेप्टो नाम से की गई। तब से लेकर कंपनी ने अब तक करीब 1.2 बिलियन डॉलर का जुटाया है। बताया जा रहा है। इसमें से करीब 40 फीसदी निवेश नये निवेशकों ने किया है।

Read More : आ गई सबसे सस्ती Electric Scooter, बैटरी की कीमत में पूरी गाड़ी खरीदने का गोल्डन चांस  Success Stories 

Success Stories : इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल तक 235 मिलियन डॉलर जुटा लिये थे। कंपनी आने वाले साल में अपना आईपीओ लाने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी के पास वर्तमान में 350 डार्क स्टोर हैं। जिसे 2025 तक 700 करने का लक्ष्य रखा गया है।

यानी दो साल से भी कम समय में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी आने वाले दिनों में अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में विस्तार करने जा रही है। वहीं अपने मेन पावर में 1600 से बढ़ाकर 2000 करने जा रही है।

Read More : TVS ने लांच किया झक्कास इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड और दमदार फीचर कर रही घायल…  Success Stories 

Success Stories : कंपनी के मौजूदा निवेशकों में ग्लेड, ब्रूक, स्टेपस्टोन, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, गुडवाटर कैपिटल और लेची ग्रुम हैं। जिसने कंपनी ने मोटे फंड जुटाये हैं। वहीं अब ये दो दोस्तों जेप्टो ब्लिंकिट, स्वीगी इंस्टामार्ट को खुलकर टक्कर दे रही है। और इन बड़ी कंपनियों के होश उड़ा के रखी हुई है।

Related Articles

Back to top button