रायपुर। Local News : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी परंपरा के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन अपने उत्पत्ति दिवस महेश नवमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुट गया है, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि महेश नवमी को श्रद्धापूर्वक मनाने का संकल्प लेते हुए इस पर्व पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा व्हीलचेयर का दान किया जाएगा।
Read More : Local News : MATS विश्वविद्यालय में स्मार्ट जल, सशक्त गाँव पर जागरूकता कार्यक्रम
Local News : वही प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी ने बताया कि प्रोजेक्ट “सारथी” के तहत 101 व्हील चेयर रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,राजनांदगांव,बस्तर,धमतरी जिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान से वृद्धा आश्रम, रेलवे स्टेशन एवं जरूरतमंदो को दिया जाएगा,इसके साथ ही अनेक सेवा कार्य जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, भंडारा, वृक्षारोपण, मेधावी बच्चों का सम्मान किया जाएंगे। वही महेश नवमी पर्व पर प्रातः भगवान शिव का अभिषेक कर श्रृंगार होने के पश्चात महाआरती की जाएगी जिसके बाद शाम को सभी जिला संगठनों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकालकर प्रसादी वितरित की जाएगी
महिला संगठन ने तय किए प्रभारी
Local New : कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु हर जिला संगठन में एक प्रभारी की नियुक्ति प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा की गई है जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी को गुढियारी सभा(रायपुर),प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी को सदर बाजार सभा(रायपुर),प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा को डोंगरगढ़,कोषाध्यक्ष नंदा भट्टड़ को धमतरी,संगठन मंत्री उर्मिला टावरी को बेमेतरा,मीडिया प्रभारी कविता राठी को राजनांदगांव का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिलों संगठनों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए है।