Aaj Ka Rashifal : आज 22 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि है. इसके साथ ही आज बुधवार का दिन है। आज के दिन किंस्तुघ्न, बव और बालव करण होंगे। साथ ही, स्वाती और विशाखा नक्षत्र तथा प्रीति और आयुष्मान योग का भी निर्माण हो रहा है।
Aaj Ka Rashifal : तुला : इस राशि के जातकों के यश और कीर्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं.पदोन्नति का भी लाभ मिलने जा रहा है.रोग और शत्रु से सावधानी बरतना होगा।
वृश्चिक : व्यापर में बढ़ोत्तरी की सम्भावना बन रहे हैं. साथ ही मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी भी होगा।
Read More : Aaj Ka Rashifal : गणेश जी इन राशि वालों पर होने जा रहे प्रसन्न, इन्हें रहना होगा सावधान!…
धनु : इस राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
मकर : इस राशि के जातकों के देश विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं.
मिथुन : इस राशि के जातकों का नौकरी में प्रमोशन के योग बनते दिख रहे हैं.
कर्क : इस राशि के राजनीती से जुड़े लोगों को लाभ के योग बन रहे हैं.

भारतीय समयानुसार आज का दिन
बुधवार
दिनांक-२२-१०-२०२५
वीर-निर्वाण-संवत-२५:५२.
विक्रम- संवत-२०:८२.
🪔दीपावली-पाडवा🪔
🪔बलि प्रतिपदा 🪔
🪔राजयोग- प्रारंभ🪔
🪔भगवान- महावीर
निर्वाण -संवत २५/५२
प्रारंभ🪔
🪔अभ्यंग- वहीपुजन🪔
🪔गोवर्धन -पूजा🪔
🌞सूर्योदय-०६:२६/ए.एम🌞
🌙 चंद्रोदय-०७:०१/ए.एम🌙
🌞सूर्यास्त-०५:४४/पी.एम🌞
🌙चंद्रास्त-०६:००/पी.एम🌙
तिथि-प्रतिपदा-०८:१६/पी.एम.
द्वीतीया.
नक्षत्र-स्वाती-०१:५२/ए.एम.
विशाखा.
योग-प्रीति-०४:०६/ए.एम.
आयुष्मान.
पक्ष-शुक्ल.
🌞सूर्य राशि-तुला🌞
🌙चंद्र राशि -तुला🌙
🌞सूर्य नक्षत्र-चित्रा🌞
अभिजीत -मुहूर्त-११:५९.
ए.एम.से-१२:०६/पी.एम.
राहुकाल-१२:०५/पी.एम.
से-०१:३०/पी.एम.