बालोद। Balod News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार को पुलिस ने क्रेटा कार से 3 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। आशंका जताई जा रही ये रकम हवाला या किसी वित्तीय अपराध से जुड़ा हो सकता है। दिल्ली फिस्फोट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. रकम महाराष्ट्र पासिंग की गाड़ी में पकडे गये हैं. गाड़ी नंबर MH 04 MA 8035 की क्रेटा कार से जप्त किये गये हैं.
Read More : CG NEWS : भाटापारा की नई सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, आसमान में उठे घने काले धुएं, 50 लाख रु के नुकसान की संभावना Balod News
Balod News : आपको बता दें कि गाड़ी की सीट के नीचे लॉकरनुमा जगह बनाकर बारीकी से नकदी छिपाई गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने वाहन और रकम को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।






