रायपुर। CG NEWS : डिजाइनर राखियो, पोशाक,ज्वैलरी सहित अनोखे गिफ्ट आइटम्स के साथ कल 7 अगस्त को प्रदेशभर के डिजाइनर्स राजधानी रायपुर के ज़ोरा मॉल पहुंच रहे है, उक्त जानकारी देते हुए प्रदर्शनी आयोजक बिंदिया अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा।
Read More : CG NEWS : 30 से ज्यादा पत्रकारों ने बिखेरे गायकी के रंग, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भवन में हुआ आयोजन
CG NEWS : बिंदिया ने बताया कि 4 दिवसीय इस प्रदर्शनी में राजधानीवासियों के लिए एक ही छत के नीचे विशेष तरह की राखी सहित बेहतरीन कलेक्शन की कुर्तियां एवं सूट, परफ्यूम,फुट वेयर,आदि उपलब्ध रहेंगे। वही प्रदर्शनी का समय दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक रखा गया है। इस तरह का आयोजन जोरा मॉल में पहली बार हो रहा है,मॉल प्रबंधक ने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए यह अनोखा अवसर है, उन्हें मंच प्रदान करने एवं आर्थिक रूप से मजबूती देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।