12 अगस्त से होने वाले Shiva Mahapuran के लिए मुख्यमंत्री साय को किया गया आमंत्रित, भक्ति की गंगा में डुबकी लगाने बेताब क्षेत्रवासी
रायपुर। ग्राम पोंड (चंपारण्य) में 12 से 16 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले Shiva Mahapuran कथा का प्रथम आमंत्रण प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया गया। प्रदेश की खुशहाली के लिए आयोजित होने वाले श्री शिवमहापुराण के लिए श्री साय ने अपनी शुभकामनाएं देते हुये पहुंचने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान आयोजक राकेश देवांगन, श्री शंभू सेवा समिति के संरक्षक सतीश यादव, समिति के मुख्य सलाहकार ऋषि सेन एवं प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य मुरली साहू उपस्थित थे।
Read More : वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चंपारण-पोंड में 12 अगस्त से Shiva Mahapuran आयोजित, पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे कथावाचक, पहला आमंत्रण भगवान राजीव लोचन को…
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से Shiva Mahapuran कथा का आयोजन महानदी के पवित्र तट पर ग्राम पोंड (चम्पारण्य) वि.ख अभनपुर जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 से 16 अगस्त 2024 तक लोक कल्याण की मंगल कामना के लिए भगवान शंकर के प्रिय सावन मास में होने जा रहा है। इसमें देशभर से शिवभक्तों का पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
श्री वल्लभाचार्य जी एवं श्री चम्पेश्वर नाथ जी को दिया गया आमंत्रण
धर्म नगरी चम्पारण में स्थित श्री चम्पेश्वर नाथ जी एवं महाप्रभु वल्लभाचार्य जी को श्री शंभू सेवा समिति एवं राकेश देवांगन एवं समस्त शिव भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना कर उनके श्री चरणों में आमंत्रण पत्र सौंपा गया।