रायपुर। CRIME NEWS : राजधानी में लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। यह मामला दलदलसिवनी क्षेत्र का है, जहां एक युवक से चाकू की नोक पर 80,000 लूट लिए गए थे।
घटना 17 अक्टूबर 2025 की है। प्रार्थी तरूण यदु निवासी ग्राम मुरेठी वार्ड क्रमांक 12, सिलतरा, अपने मित्र प्रवीण साहू के साथ एक्टिवा से घर लौट रहे थे। रास्ते में प्रवीण के एक परिचित ने फोन कर कहा कि लैपटॉप दिखाना है, जिस पर दोनों मोवा मस्जिद के पास पहुंचे। वहां से तीनों वृंदावन गार्डन, दलदलसिवनी की ओर गए।
CRIME NEWS : इसी दौरान दोपहर लगभग 3 से 4 बजे तीन अज्ञात युवक काले रंग की स्कूटी में पहुंचे और नाम-पता पूछते हुए अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू और पेचकस दिखाकर तरूण और प्रवीण को जान से मारने की धमकी दी। तरूण से फोनपे के माध्यम से 80,000 (₹60,000 + ₹20,000) ट्रांसफर करवा लिए, जबकि प्रवीण से 4,000 नकद और एक केशियो कंपनी की सिल्वर रंग की घड़ी लूट ली।
Read More : CRIME NEWS : शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, 66 से अधिक पुलिस थानों में अपराध दर्ज
CRIME NEWS : लूट के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे और स्कूटी से फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने अनस असरफी पिता मोह. हबीब (23 वर्ष, निवासी मोचा मस्जिद के पास, पंडरी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी शहनवाज खान पिता जमाल खान (22 वर्ष, निवासी अमन नगर) और दो विधि से संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल किया है.
आरोपी अनस असरफी ने बताया कि लूट की रकम से उसने
-एक Infinix Note 50S (कीमत ₹15,000)*
-एक iPhone 13 Pro (कीमत ₹41,000)*
-खरीदा था, जबकि ₹2,000 फोनपे नंबर 8802538077 पर ट्रांसफर किए और बाकी ₹10,312 अपने पास रखे थे।
पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर
-घटना में प्रयुक्त स्कूटी (CG 04 NT 5764)
-लूट की रकम से खरीदे गए दो मोबाइल फोन
-9,000 नकद
एक चाकू और पेचकस जप्त किए हैं।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी अपराधियों के नेटवर्क तक पहुंचने में मदद करेगी और इससे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगेगा।