रायपुर | Local News : देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है। इस अवसर पर हर साल की तरह राज्य शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया जाता है, जिसके तहत शराब की बिक्री और वितरण पर पूरी तरह रोक रहती है। नियमों के अनुसार सभी शराब दुकानों को बंद रखना अनिवार्य होता है।
Read More : Local News : अटल एक्सप्रेसवे में तेज रफ्तार मालवाहक पलटी, चालक-सहचालक गंभीर
लेकिन इस वर्ष राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला और चिंताजनक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के टिकरापारा क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान आज 30 जनवरी को भी खुली पाई गई। यह घटना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि गांधी जी की पुण्यतिथि जैसे संवेदनशील दिन पर प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करती है।
प्रशासन भी रहा अनजान
Local News : मामले को लेकर जब रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से चर्चा की गई, तो उन्होंने भी इस घटना की जानकारी न होने की बात कही। कलेक्टर का अनभिज्ञ रहना कई सवाल खड़े करता है कि आखिर शुष्क दिवस के आदेशों की निगरानी किस स्तर पर की जा रही है।







