रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी और आसपास के इलाकों में सरकारी संपत्तियों को काटकर स्क्रैप में बेचने का गोरखधंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, हनुमंत ट्रेडर्स के संचालक उमाशंकर गुप्ता बड़े-बड़े मशीनों की मदद से नवा रायपुर रोड और नगर निगम बीरगांव क्षेत्र में लगे वेरिगेट, बिजली खंभे, तार, और सड़क किनारे की लोहे की संरचनाओं को काटकर रातों-रात गायब कर रहे हैं।
RAIPUR NEWS : स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कुछ गुर्गों के सहयोग से यह नेटवर्क हर रात सक्रिय रहता है, और सरकारी संपत्तियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है। अब तक कई बार आरोपी पर कार्रवाई होने के बावजूद, नेटवर्क फिर सक्रिय हो जाता है। अब बड़ा सवाल यह है कि —
– नगर निगम, पुलिस प्रशासन, एनआरडीए, आरडीए, बिजली विभाग और रेलवे विभाग आखिर कब तक आंख बंद कर सोते रहेंगे?
Read More : RAIPUR NEWS : एक माह से चल रहे व्यास प्राथमिक वर्ग का समापन, प्रशिक्षण के लिए 23 वनवासी गुजरात होंगे रवाना
जनता पूछ रही है कि जब पूरे शहर की संपत्ति पर दिनदहाड़े डाका डाला जा रहा है, तो जिम्मेदार विभाग आखिर किसका इंतज़ार कर रहे हैं? क्या कोई बड़ा हाथ इस पूरे खेल को संरक्षण दे रहा है?









