CHHATTISGARH

Shiv mahapuran : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन ने संस्कार धानी की लूटी अस्मत……!

(जितेंद्र जैन जीतू)/ राजनांदगाव. Shiv mahapuran : सिनेमा घरों, मीना बाजार, सरकश,डांस क्लब और जादूगरो के प्रोग्राम में लोगों को पैसे देकर जाते हुवे देखा। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब धार्मिक आयोजन को बाहर से आकर एक व्यक्ति ने पूरी तरह व्यसायिक बना दिया और उसका साथ सत्ता पक्ष के कुछ स्थानीय नेताओं के अलावा जिला प्रशासन ने भी दिया। और वो लोग मुक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे….।

जिन्होंने समय समय पर बड़े बड़े धार्मिक आयोजन शहर की धर्म प्रेमी जनता के लिए निशुल्क करवाए। श्रावण मास के महीने में पिछले पांच दिनों से आन लाईन की आड़ में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण में कुछ लोगों के द्वारा जिस तरह से खेल खेला जा रहा हैं। उससे राजनांदगांव की धर्म प्रेमी जनता के दिलों दिमाग में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति आस्था डग्मगाने लगी हैं।

Read More : Shiv Mahapuran : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आज से शुरू होने वाला शिव महापुराण घिरा विवादों में….!

Shiv mahapuran : लोगों का कहना हैं की पंडित प्रदीप मिश्रा का यह कार्यक्रम जो आन लाईन के नाम पर पूरी तरह व्यसायिक तौर पर किया जा रहा हैं वो पूरी तरह गलत है। और वो भी श्रावण मास में…. भगवान भोले नाथ की कथा सुनने के लिए आयोजक मोटी रकम ले रहे हैं। वही दूसरी ओर अपने आप को भोले का भगत बताने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की इस मामले में चुप्पी से कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं।

Read More : Shiv Mahapuran : 12 से 16 अगस्त तक शिव महापुराण आयोजित, 26 को होगा भूमिपूजन…

Shiv mahapuran : सर्किट हाउस में गैर कानूनी काम करने की इजाजत किसने दी…… क्या संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करेगा जिला प्रशासन..? पंडित प्रदीप मिश्रा के आन लाईन कार्यक्रम के लिए पिछले 5 दिनों से कथा सुनने के लिए पैसे लेकर पास देने का काम स्थानीय सर्किट हाउस के एक कमरे से संचालित हो रहा हैं। जिसका वीडियो एक मीडिया कर्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है जिसमे लोग सर्किट हाउस के हाल में हाथों में नोट लेकर खड़े हैं । सर्किट हाउस एक सरकारी जगह है यहां से इस तरह के गैर कानूनी काम करने के लिए आयोजको को किसने इजाजत दी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों पर करवाही होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button