AUTOMOBILE

TVS ने लांच किया झक्कास इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड और दमदार फीचर कर रही घायल…

TVS : आज हर कोई दमदार स्कूटर खरीदना चाहता है। जिसमें अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर लांग ड्राइव पर जा सके। इतना ही नहीं पावरफूल स्कूटर में घर का जरुररी सामान ढो सके। लेकिन बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ कर रख दे रही है। जिसके चलते लोग सोच भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम दमदार जानकारी लेकर आ रहे हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में आपको पैसे बचत के साथ-साथ जबरजस्त स्कूटर को अपना बनाने के बारे बताया जा रहा है।

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमत आज किसी से छिपी नहीं है। वहीं पर्यावरण प्रदुषण को लेकर सरकार गंभीर खि रही है। जिसके चलते दिनों दिन Electric Scooter का क्रेज बढ़ते जा रहे है। यह पैसा बचत का सबसे अच्छा साधन साबित हो रहा है। आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर पैसा बचत कर सकते हैं। अपने सपनों को पंख दे सकते हैं।

Read More : Tata Sumo ने बढ़ाई Fortuner की टेंशन, मिल रही लोहे जैसी मजबूती TVS

देश की चर्चित ब्रांड TVS ने मार्केट में सबसे सस्ता Electric Scooter लांच किया है। जिसकी चर्चा सभी तरफ हो रही है। इस शोरगुल में दूसरी बड़ी कंपनियों के होश उड़ गये हैं। TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 95 हजार रुपये रखी गई है।

यह 3 अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आ रही है. बैटरी पैक के साथ रेट भी अलग-अलग है. TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.2kwh, 3.4kwh, 5.1kwh बैटरी के साथ आ रही है। सभी के सभी जबरजस्त और पावरफूल हैं। जो लोगों को अभी से दीवाना बना रही है। यह कोई और नहीं TVS iQube है. जो अब तक सबसे सस्ता वेरिएंट है.

Read More : Tata Altroz ​​Racer हो रही जल्द लांच, लुक और डिज़ाइन लड़कियों को बना रही दीवाना  TVS 

कंपनी कुल 5 वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साथ 434 शहरों में लांच किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर को 11 बेहतरीन कलर ऑप्शन्स मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 950 वॉट का चार्जर सपोर्ट, 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन दिया जा रहा है. -80 फीसदी चार्ज होने सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है. व्हीकल क्रैश और टो अलर्ट का फीचर मिल रहा है. टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी उपलब्ध है. TVS iQube में टॉप स्पीड 75 kmph का मिल रहा है. इसमें EMPS सब्सिडी शामिल है, जो कि 30 जून 2024 तक वैलिड है.

Related Articles

Back to top button