रायपुर। Local News : आबकारी विभाग रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 69.68 बल्क लीटर अवैध मदिरा एवं 04 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई। मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने आरोपी उमाकांत सामंता एवं शंकर नगर क्षेत्र में आरोपी कमलाकर मिश्रा के कब्जे से अवैध मदिरा मध्यप्रदेश राज्य की 10 बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल, 04 बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल, 07 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, छत्तीसगढ़ राज्य की 05 बोतल बुडवाइजर मैग्नम बियर, 02 कैन बुडवाइजर मैग्नम बियर जब्त की गई है।
Read More : Local News : MATS विश्वविद्यालय में स्मार्ट जल, सशक्त गाँव पर जागरूकता कार्यक्रम
Local News : कुल जब्त मदिरा की मात्रा 20 बल्क लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार 590 रूपए है। दोनों आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, व 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।
इसके अलावा 28 मई को भी चार विभिन्न मामलों में भी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी ग्राम चिंगारियां निवासी लीलाप्रसाद डहरिया, गुड़ियारी निवासी संदीप यादव, देवार मोहल्ला निवासी विजेंद्र देवार और लालपुर निवासी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Read More : Local News : भाजपा माना मंडल की तिरंगा यात्रा में मंत्री केदार कश्यप हुए शामिल
Local News : इन मामलों में कुल 40.68 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा एवं 9.0 बल्क लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की पाव के साथ 02 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।