CHHATTISGARH

वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चंपारण-पोंड में 12 अगस्त से Shiva Mahapuran आयोजित, पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे कथावाचक, पहला आमंत्रण भगवान राजीव लोचन को…

रायपुर। भगवान वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चंपारण से लगे ग्राम पोंड में 12 अगस्त से 16 अगस्त तक Shiva Mahapuran होने जा रहा है। इसके कथावाचक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा होंगे। आयोजित पांच दिवसीय शिव महापुराण को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। और आयोजन में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।

Read More : Shiv Mahapuran Katha : जीवन में अगर आपको लगे सबसे ज्यादा कष्ट है तो शिवजी क़ी पांच बेटियों के नाम से चढ़ाए बेलपत्र, कथा श्रवण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव

आपको बतों कि Shiva Mahapuran के आयोजक राकेश देवांगन सपरिवार व श्री शंभू सेवा समिति के सदस्य आज भगवान राजीव लोचन मंदिर राजिम व गरीब नाथ बाबा के दरबार पहुंचे और पहला आमंत्रण पत्र सौंपकर सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगे। वहीं उन्होंने चर्चा करते हुये कहा-आज भगवान राजीव लोचन को पहला आमंत्रण पत्र सौंप दिया है। पोंड-चंपारण की धरा भगवान राजीव लोचन की आशीर्वाद पाकर धन्य है। और इतिहास रचने को आतुर है।

Related Articles

Back to top button