CHHATTISGARH

RAIPUR POLICE : 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ, राजधानी में दिखने लगा असर…

रायपुरRAIPUR POLICE : राजधानी रायपुर के पुलिस के 12 अधिकारी कर्मचारी कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित हुये हैं। एसपी संतोष सिंह ने बेहतर पुलिसिंग के लिए कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की शुरुआत की है।

आपको बता दें कि नशीली टेबलेट, अवैध शराब व आचार संहिता के दौरान 50 लाख रुपये नगदी धरपकड़ में प्रभावी कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है।

Read More : Radhika Kheda कांग्रेस के उड़ाये होश, बोली-जब मैं रोयी तब कोई नहीं बोला, जब मैं गिड़गिड़ाई तब कोई नहीं बोला… RAIPUR POLICE

RAIPUR POLICE : अप्रैल 2024 में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी आरंग द्वारा नशीली टेबलेट, अवैध शराब एवं आचार संहिता के दौरान 50 लाख रुपए नगदी धरपकड़ में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

Read More : BSE में मचा कोहराम, निवेशकों के डूबे सात लाख करोड़ से अधिक रकम…  RAIPUR POLICE  

RAIPUR POLICE : चुने गए अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसा-पत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button